नयी दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 27,114 नये मामले सामने आये हैं. इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले शनिवार को आठ लाख के आंकड़े को पार कर गये. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, यह लगातार आठवां दिन है, जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 22,000 से ज्यादा बढ़े हैं. सुबह आठ बजे जारी आंकडों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 519 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 22,123 हो गयी है. शनिवार को देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 8,20,916 हो गये, जिनमें से 2,83,407 लोगों का उपचार चल रहा है और 5,15,385 लोग उपचार के बाद संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. अब तक करीब 62.78 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से हुईं 519 मौतों में से 226 महाराष्ट्र में, 64 तमिलनाडु में, 57 कर्नाटक में, 42 दिल्ली में, 27 उत्तर प्रदेश और और पश्चिम बंगाल में 26 शामिल हैं. इनके अलावा आंध्र प्रदेश में 15, गुजरात में 14, तेलंगाना में आठ और राजस्थान में छह लोगों की मौत हुई है. असम और जम्मू कश्मीर में पांच लोगों की, बिहार, मध्य प्रदेश, ओड़िशा और पंजाब में चारचार लोगों, हरियाणा और पुडुचेरी में तीनतीन तथा दो लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई है.

यह भी पढ़ें : पहली बार एक दिन में कोरोना के 26 हजार से अधिक मामले

By RK

2 thoughts on “देश में कोरोना मरीजों की संख्या 9 लाख के पार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *