पटना
बिहार सरकार ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमले में शहीद बिहार के रहनेवाले दो सीआरपीएफ जवानों के परिवार को सहायता राशि और नौकरी देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीदों के आश्रितों को 11-11 लाख रुपये देने के अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष से भी 25-25 लाख रुपया देने की बात कही है. साथ ही परिवार के एक-एक आश्रित को नौकरी देने का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें : आतंकवादी हमले में बिहार के दो जवान समेत तीन शहीद, एक आतंकी ढेर
याद रहे कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के क्रेइरी इलाके में सोमवार को आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गये थे. शहीद जवान खुर्शीद खान (41 साल) बिहार के रोहतास के रहने वाले थे, जबकि लवकुश शर्मा (27 साल) जहानाबाद जिला के रतनी प्रखंड के अईरा गांव के रहने वाले थे.