मेरठ. मेरठ के रोहटा क्षेत्र मेें हुई पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश दीपक सिद्धू ढेर हो गया, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा. इस दौरान एक पुलिस उपनिरीक्षक घायल हुआ है. पुलिस अधीक्षक (सिटी) डाॅ अखिलेश नारायण सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुधवार रात रोहटा थाना प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र सिंह को सूचना मिली कि बाइक सवार दो बदमाश राहगीरों के साथ लूटपाट कर रहे थे. सूचना मिलने के बाद वह पुलिस बल के साथ बदमाशों की तलाश में लग गये. रात करीब साढ़े नौ बजे इन बदमाशों को लाैहरगढ़ रजवाहे के पास घेर लिया. खुद को घिरा देख बदमाश गोलीबारी करते हुए खेत में घुस गये. उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी फायरिंग में दीपक सिद्धू उर्फ सत्तू को गोली लगी और दूसरा बदमाश भागने में कामयाब हो गया. इस दौरान बदमाशों की गोली से उपनिरीक्षक अनुज मलिक भी घायल हुआ है.

यह भी पढ़ें : पुलिस मुठभेड़ में मारा गया गैंगेस्टर विकास दुबे

उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि सिद्धू पर हत्या और लूट के करीब 17 मुकदमे दर्ज थे. यह बदमाश अमन कॉलोनी निवासी अंकुर की हत्या के मामले में फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि सरधना इलाके के छबड़िया निवासी दीपक सिद्धू मेरठ के टॉप 10 बदमाशों में शामिल था. इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. बदमाश के पास से दो पिस्टल भी बदमाद की गई है. पुलिस इसके फरार साथी की तलाश कर रही है.

 

By RK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *