- नयी दिल्ली
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के कुछ देर बाद ही बेहतरीन बल्लेबाज सुरश रैना ने भी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने ऐलान कर दिया. हालांकि रैना भी आइपीएल के इस सीजन में खेलते नजर आयेंगे. उत्तर प्रदेश के इस क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने संन्यास की घोषणा की. रैना ने लिखा- ‘माही आपके साथ खेलने के अलावा कुछ भी नहीं था. पूरे दिल से गर्व के साथ मैं इस यात्रा में आपसे जुड़ना चाहता हूं. शुक्रिया भारत.’ रैना ने साल 2005 में वनडे क्रिकेट से डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सुरेश रैना ने 7000 से अधिक रन बनाये.