मुरैना. मध्यप्रदेश के मुरैना में अवैध हथियारों की तस्करी करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि कोतवाली के नगर निरीक्षक अजय चानना को मुखबिर से सूचना मिली कि सिद्दनगर क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का एक सदस्य कल्ला उर्फ रामप्रकाश शर्मा असामाजिक तत्वों को बड़ी संख्या में हथियार सप्लाई करने के लिए लाया है. पुलिस ने एक योजनाबद्ध तरीके से उसकी घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से तीन सौ पन्द्रह बोर के दस कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किये गये.