मुंबई. कोरोना वायरस से पीड़ित बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने उनके एवं परिवार के अन्य सदस्यों के इस संक्रमण से उबरने के लिए प्रशंसकों की दुआओं पर कृतज्ञता और आभार जताया है. मेगास्टर स्वयं, पुत्र अभिषेक बच्चन, पुत्रवधू अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और पौत्री आराध्या बच्चन चारों कोरोना संक्रमित हैं तथा उपचार के लिए नानावती अस्पताल में भर्ती हैं. अमिताभ और अभिषेक 11 जुलाई और ऐश्वर्या तथा आराध्य को 17 जुलाई को भर्ती कराया गया है. अस्पताल से लगातार ट्विटर के जरिये स्वास्थ्य की जानकारी दे रहे अमिताभ ने रविवार को अपनी, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या की एक फोटो साझा करते हुए लिखा, “हमने आप का स्नेह देखा. हमने आपकी दुआएं सुनी. हम हाथ जोड़कर आपकी कृतज्ञता का आभार और धन्यवाद करते हैं.” परिवार में केवल मेगास्टर की पत्नी सांसद जया बच्चन इस महामारी के संक्रमण से फिलहाल बची हुई हैं.