नयी दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संंक्रमण के 47,704 नये मामले सामने आये हैं. इस दौरान 654 लोगों की मौत हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब देश भर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 14,83,157 हो गयी है. इनमें से 4,96,988 सक्रिय मामले हैं, जबकि 9,52,744 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. वहीं अब तक 33,425 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें : http://khabar17.com/506-new-corona-cases-in-marathwada-maharashtra-16-dead/
[…] यह भी पढ़ें : http://khabar17.com/coronas-havoc-47704-new-cases-reported-in-the-last-24-hours-654-people-died/ […]