- रायपुर/एजेंसियां
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के जगरगुंडा के जंगलों में बुधवार को डीआरजी के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गयी. इसमें चार नक्सली मारे गये हैं. बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने बताया कि यह दल जब फुलमपार गांव के जंगल में था, तभी नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी फायरिंग की. दरअसल, नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और डीआरजी की ज्वाइंट टीम को ऑपरेशन के लिए भेजा गया था. कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गये. मुठभेड़ स्थल की तलाशी के बाद सुरक्षा बलों को चार नक्सलियों के शव, हथियार और विस्फोटक सामग्री मिले.
यह भी पढ़ें : झारखंड में भारी मात्रा में हथियारों के साथ छह नक्सली गिरफ्तार