मुंबई
भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन कोविड-19 महामारी के इस दौर में बेहद जरूरी है और हर कोई इसका आयोजन चाहता है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल का आयोजन यूएई में करने का फैसला किया है। यह टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इस तरह से इसमें 51 दिन के अंदर 60 मैच होंगे। शास्त्री ने एक वेबिनार के दौरान कहा, ‘‘कोविड के इस दौर में जब आईपीएल यूएई में शुरू होगा तो आप देखेंगे कि फिर से पहले जैसा माहौल बन गया है जिसकी बहुत जरूरत है। ” उन्होंने कहा कि यूएई ने 2014 में दिखाया कि वह इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन करने में सक्षम है। शास्त्री ने कहा, ‘‘यूएई में क्रिकेट के आयोजन की अनुमति देना भारत सरकार का बड़ा फैसला है और यूएई सरकार ने इसका सकारात्मक जवाब दिया। मुझे याद है कि 2014 में जब यूएई में आईपीएल का आयोजन हुआ तो उसकी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी और दर्शकों का रवैया भी शानदार रहा। ” उन्होंने कहा कि इस मुश्किल दौर में जबकि अधिकतर लोग सुरक्षा कारणों से अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं तब आईपीएल 51 दिन तक उनका ध्यान बंटाये रखेगा। शास्त्री ने कहा, ‘‘यह तनाव देने वाला और अप्रत्याशित है। दूसरे विश्व युद्ध के बाद दुनिया ने ऐसा कुछ नहीं देखा था, ऐसे में खेलों की शुरुआत से लोग टेलीविजन पर लौटेंगे। इससे कई लोगों का जोश वापस लौटेगा और इस समय इसकी बहुत जरूरत है। ‘