“झारखंड में एक दिन में सामने आये कोरोना के 76 नये मामले”

“कुल केस हुए 328, अब तक 23 लोगों की मौत”

    • नए मामले : 76
    • गुरुवार को मौत : 01
    • अबतक मौत : 23
    • सक्रिय मरीज : 1,035
    • अब तक स्वस्थ : 2,210
    • कोरोना के कुल मामले : 3268
    • अबतक हुई जांच : 1,67,650
    • गुरुवार को हुई जांच : 2,946

रांची. राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से हेमंत सोरेन सरकार की चिंता बढ़ी हुई है. हेमंत मंत्रिमंडल के एक सदस्य और पार्टी विधायक के संक्रमित पाये जाने के बाद सरकार अलर्ट मूड में है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके कई सिपहसालार और विधायकों ने खुद को कोरेंटिन कर लिया है. गुरुवार को सूबे में 76 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3268 हो गयी है. कल एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर करीब 10 प्रतिशत घटकर 67.64 प्रतिशत पर आ गयी है. पिछले सप्ताह यह 77 प्रतिशत तक थी. यही नहीं, मृत्यु दर में भी वृद्धि हुई है और यह 0.70 प्रतिशत पर आ पहुंची है. बढ़ते मामलों से परेशान शासन-प्रशासन अब सख्ती बरतने की सोच रहा है. सरकार के सूत्रों ने यहां बताया कि संभव है राज्य में एकबार फिर लॉकडाउन लागू कर दिया जाये. हालांकि यह वैसे क्षेत्रों में ही प्रभावी होगा, जहां केसेज बढ़ रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि 15 जुलाई तक सरकार इस पर निर्णय ले सकती है. देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामलों में इजाफे के बाद वहां निश्चित समय के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है, ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके.

         यह भी बढ़ें : पहली बार एक दिन में कोरोना के 26 हजार से अधिक मामले

सरकार के सूत्रों की मानें तो लॉकडाउन एक निश्चित अवधि के लिए लागू रहेगा. इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार, हाट, गल्ला मंडी और कार्यालय आदि बंद रखे जा सकते हैं. अति आवश्यक सेवाओं जैसे- अस्पताल, जरूरी सामान की दुकानें आदि पर कोई रोक नहीं रहेगी.

By RK

One thought on “क्या एकबार फिर लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा झारखंड”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *