पटना. बिहार के लगभग 12 जिलाें की लगभग 30 लाख की आबादी बाढ़ से कराह रही है. बाढ़ जैसी आपदा से निबटने के लिए प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है. गुरुवार को राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की मांग पर पश्चिम चंपारण में तैनात दो टीमों में से एक को सीवान जिले में तैनात किया गया. एनडीआरएफ की कुल 21 टीमें राज्य के कुल 13 जिलों गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, सीवान, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, पटना, अररिया, कटिहार और किशनगंज में बचाव एवं संचार उपकरणों के साथ तैनात हैं. इस बीच, बूढ़ी गंडक नदी का रिंग बांध टूटने से मुजफ्फरपुर के शहरी इलाकों में बाढ़ का पानी आ गया है. लोग अपनी जान बचाने के लिए नाव बनाकर ऊंची जगह पर पनाह ले रहे हैं. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, “पानी भरे हुए तीन दिन हो गये हैं, किसी तरह बाहर निकले. सामान सब डूब गया. कोई देखने नहीं आया.” इस बीच, उत्तर बिहार में बाढ़ व बारिश के पानी में डूबकर कई लोगों के मरने की खबर है.
यह भी पढ़ें : http://khabar17.com/flood-affected-29-62-lakh-population-of-12-districts-of-bihar/