Breaking News: ISRO ने आज Gaganyaan मिशन से जुड़ा नया रोवर टेस्ट सफल किया है | देशभर में आज मौसम बिगड़ने की चेतावनी | स्टॉक मार्केट में गिरावट |

नयी दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 स्थिति जून के मुकाबले अब बेहतर है, लेकिन वायरस के खिलाफ जंग अभी तक जीती नहीं गई है. दिल्ली में बुधवार को 1,647 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिन्हें मिलाकार कुल संक्रमितों की संख्या 1,16,993 हो गई है. हालांकि, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 36 दिनों के निचले स्तर 17,807 पर आ गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में लगातार यह पांचवा दिन है, जब नये मामलों की संख्या 1000 से 2000 के बीच रही. वहीं बुधवार को 41 और लोगों की मौत की वजह से दिल्ली में महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या 3,487 तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें : पहली बार एक दिन में कोरोना के 26 हजार से अधिक मामले

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बुधवार को 22,528 नमूनों (6,564 आरटी-पीसीआर जांच और 15,964 रैपिड एंटीजन जांच) की जांच की गई। केजरीवाल के मुताबिक सरकार ने आक्रमक तरीके से कोविड-19 जांच की संख्या बढ़ाकर 20 हजार से 23 हजार नमूनों की जांच रोजाना की है. मुख्यमंत्री ने मीडिया को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गणना के अनुसार दिल्ली में 15 जुलाई तक 2.25 लाख मामले होने की आशंका थी, लेकिन मौजूदा समय में सिर्फ 1.15 लाख मामले हैं.

By RK

One thought on “दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 36 दिनों के न्यूनतम स्तर पर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *