
नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल में शुक्रवार की देर रात अंत्येष्टि में शामिल होकर वापस घर लौट रहे लोगों का वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में बागेश्वर के तीन लोगों की मौत हो गयी. खैरना पुलिस चौकी प्रभारी आशा बिष्ट ने बताया कि दुर्घटना रात को लगभग साढ़े ग्यारह बजे हुई. मृतक बागेश्वर जनपद के थरप गांव के निवासी था. ये लोग हल्द्वानी के चित्रशिला घाट से उसकी अंत्येष्टि में शामिल होकर वापस बागेश्वर लौट रहे थे. भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुयालबाड़ी के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 150 से 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. वाहन में तीन लोग धीरेंद्र नगरकोटि, मोहन सिंह और हीरा प्रकाश नगरकोटि सवार थे. तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी.
यह भी पढ़ें : http://khabar17.com/three-of-the-same-family-were-killed-by-train-in-patna/