
मुंबई. राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता और एनसीपी प्रमुख शरद पवार के पोते पार्थ पवार ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआइ जांच की मांग की है. पार्थ पवार ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात कर उन्हें एक पत्र सौंपा है, जिसमें जनभावनाओं को देखते हुए सीबीआइ से प्रकरण की जांच की मांग की गयी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पूरे देश के साथ, विशेष रूप से युवाओं, स्व. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की उचित जांच की मांग करते हुए मैंने माननीय अनिल देशमुख से सीबीआइ जांच की मांग की है.’
यह भी पढ़ें : http://khabar17.com/sushants-final-film-dil-bechara-trailer-released/
याद रहे कि बिहार के रहनेवाले सुशांत सिंह राजपूत के खुदकुशी मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग लगातार हो रही है. इस बाबत सिने जगत के अलावा राजनीतिक दलों और सुशांत के फैंस ने भी आवाज उठायी है.
[…] यह भी पढ़ें : http://khabar17.com/sharad-pawars-grandson-demands-cbi-probe-in-sushant-singh-death-case/ […]