खुर्शीद खान बिहार के रोहतास, तो लवकुश शर्मा जहानाबाद के थे निवासी
- बारामूला
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के क्रेइरी इलाके में सोमवार को आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गये. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि क्रेइरी पट्टन के समीप सुबह आतंकवादियों ने सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की. हमले में सीआरपीएफ के दो जवान और एक एसपीओ गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ मुजफ्फर अहमद तथा सीआरपीएफ 119वीं बटालियन के दो जवान खुर्शीद खान और लवकुश शर्मा शहीद हो गये. एसपीओ मुजफ्फर अहमद अस्पताल में मृत लाये गये, जबकि जवान खुर्शीद खान (41 साल) व लवकुश शर्मा (27 साल) ने इलाज के दौरान दम तोड़ा. न्यूज 18 के अनुसार, शहीद हुए जवानों में 41 साल के खुर्शीद मूल रूप से बिहार के रोहतास के रहने वाले थे, जबकि 27 साल के लवकुश शर्मा जहानाबाद जिला के रतनी प्रखंड के अईरा गांव के रहने वाले थे.
उन्होंने बताया कि हमले काे अंजाम देने के बाद आतंकवादी वहां से भाग निकले. अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान छेड़ दिया है. इससे पहले बारामूला जिले के सोपोर में रविवार को भी आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलायी थी. मीडिया रिपोर्टाें के अनुसार, हमले के बाद आतंकी मौके से फरार हो गये. इसके बाद सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढूंढ़कर ढेर कर दिया. फिलहाल, पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सीआरपीएफ के आइजीपी ऑपरेशन राजेश कुमार ने एएनआई को बताया कि तलाशी के दौरान एक आतंकवादी सेब के पेड़ के ऊपर बैठा था और उसने फिर से सुरक्षा बलों पर फायरिंग की. सुरक्षा बलों ने उसे मार गिराया है. ऑपरेशन जारी है. मारे गये आतंकवादी से भारी मात्रा में हथियार और बाकी सामान बरामद हुआ है.
[…] यह भी पढ़ें : आतंकवादी हमले में बिहार के दो जवान समे… […]