Breaking News: ISRO ने आज Gaganyaan मिशन से जुड़ा नया रोवर टेस्ट सफल किया है | देशभर में आज मौसम बिगड़ने की चेतावनी | स्टॉक मार्केट में गिरावट |

नयी दिल्ली. गैंगेस्टर विकास दुबे एवं उसके गुर्गों के साथ राज्य पुलिस की ‘मुठभेड़’ का मामला उच्चतम न्यायालय पहुंच गया है. उच्चतम न्यायालय में इन ‘मुठभेड़’ कांडों की स्वतंत्र जांच को लेकर जहां दो जनहित याचिकाएं शनिवार को दायर की गयीं, वहीं एक अधिवक्ता ने मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे को पत्र याचिका (लेटर पिटीशन) भी भेजी है.

यह भी पढ़ें : पुलिस मुठभेड़ में मारा गया गैंगेस्टर विकास दुबे

पहली याचिका उच्चतम न्यायालय के वकील अनूप अवस्थी ने दायर की है, जिसमें विकास दुबे और उसके गुर्गों के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो या राष्ट्रीय जांच एजेंसी से अथवा कोर्ट की निगरानी में कराये जाने की मांग की गयी है. श्री अवस्थी ने अपनी याचिका में सवाल उठाया है कि क्या त्वरित न्याय के नाम पर पुलिस इस तरह कानून अपने हाथ में ले सकती है? वहीं पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) ने जनहित याचिका दायर करके मुठभेड़ की इन घटनाओं को विशेष जांच दल से जांच कराने की मांग की है.

यह भी पढ़ें : गैंगेस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर पर क्यों उठ रहे सवाल

By RK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *