पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि राज्य की जनता ने फिर से उन्हें सेवा करने का मौका दिया तो गांवों को आपस में जोड़ने के साथ उन्हें राष्ट्रीय उच्च पथों और राज्य उच्च पथों से जोड़ने का कार्य किया जाएगा ।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण कार्य विभाग की 15,192.88 करोड़ रुपए की लागत की 14,405 योजनाओं का शिलान्यास,
कार्यारंभ एवं उद्घाटन करने के बाद कहा कि अगली बार लोगों ने फिर से सेवा का मौका दिया तो हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी का प्रबंध करेंगे । इसके अलावा गांवों को आपस में जोड़ने के साथ उन्हें राष्ट्रीय उच्च पथों और राज्य उच्च पथों से जोड़ने का कार्य भी किया जाएगा । उन्होंने इसके लिए विभाग को सर्वेक्षण का कार्य करने का निर्देश दिया ।
श्री कुमार ने आज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना तथा नई अनुरक्षण नीति के तहत 1992 करोड़ की 1985 किलोमीटर सड़कों एवं 36 पुलों का उद्घाटन तथा 15 हजार 192 करोड़ रुपए की 14 हजार 240 कि.मी. सड़क एवं 165 पुलों के निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए कहा कि राज्य की प्रगति में ग्रामीण सड़कों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सड़कों का सिर्फ बेहतर निर्माण करना ही उद्देश्य नहीं है बल्कि उसका बेहतर रखरखाव भी उनकी सरकार का लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *