नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने सोमवार को क्षेत्र में उभरती सुरक्षा स्थिति और परस्पर एवं द्विपक्षीय हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर हुई बातचीत में एक दूसरे को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं भी दीं। गनी ने अफगानिस्तान की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सही समय पर खाद्य एवं चिकित्सीय सहायता की आपूर्ति करने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। बयान के अनुसार मोदी ने शांतिपूर्ण, समृद्ध और समावेशी अफगानिस्तान की आकांक्षा कर रहे अफगान लोगों के प्रति भारत की कटिबद्धता दोहराई। बयान में कहा गया, ‘‘दोनों नेताओं ने इस क्षेत्र में उभरती सुरक्षा स्थिति के साथ-साथ आपसी द्विपक्षीय हितों वाले अन्य क्षेत्रों पर भी विचार-विमर्श किया।” दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत की एक जेल पर आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट का हमला सोमवार को भी जारी रहा। इस हमले में अब तक 29 लोग मारे जा चुके हैं। जेल में इस आतंकवादी समूह के सैकड़ों सदस्य बंद हैं।