पटना. बिहार में आज भी कई जिलों के लिए बारिश व वज्रपात का अलर्ट है और मौसम विभाग ने अपील की है कि जरूरत न हो तो घरों से न निकले. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक विवेक सिन्हा के अनुसार ये स्थिति अमूमन रविवार तक रहेगी. दरअसल राज्य में ऐसी परिस्थितियां बन रही हैं, जिसके अनुसार कई जिले वज्रपात से प्रभावित होंगे।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 48 घंटे तक मेघगर्जन के साथ बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. खास कर खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर, पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, छपरा, भोजपुर, गोपालगंज, सीवान, चंपारण के क्षेत्र, मिथिलांचल के कुछ इलाके, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, शिवहर,सीतामढ़ी, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, शेखपुरा और वैशाली में भारी बारिश के साथ ही वज्रपात की आशंका जताई गई है. इसके साथ ही कुछ खास चिन्हित क्षेत्र के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है जहां बिजली गिरने का अधिक खतरा है. इनमें पूर्वी चंपारण का आदापुर और घोड़ासहन शामिल है.