देवघर. जामताड़ा जिले में डायन का आरोप लगा एक जुलाई को वृद्धा मीरा देवी की हुई हत्या मं दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें चिंतामणि महतो एवं गंगाधर महतो हैं. हत्या के वक्त पहने कपड़े को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है, जिस पर खून के धब्बे मौजूद हैं. आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वृद्धा की हत्या एक दिन पूर्व मंगलवार की शाम में ही कर दी गयी थी. परिवार के नामजद पांच लोगों में से दो निगरानी कर रहे थे.