पटना, 9 जुलाई- बिहार में कोरोना का अस्तर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसको लेकर लोगो की चिन्ता बढ़ती ही जा रही है। एनएमसीएच और एम्स में इलाज के दौरान पटना समेत दस कोरोना संक्रमितों की मौत गुरुवार को हो गई है। इन मृतकों में सीएम आवास पर पदस्थापित एक हवलदार भी शामिल है। इस बात की पुस्टि करते हुए एम्स के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि बीएमपी के हलवदार बामेति गेस्ट हाउस में भर्ती था। पटना एम्स पहुंचने के पहले ही कोरोना संक्रमित हवलदार की मौत हो चुकी थी।