कमल सेंगर, छपरा से
जिले के परसा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सगुनी लालापुर सड़क पर दो अपराधियों को अवैध हथियार व जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार रवि गिरि डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली गांव निवासी व सनी गुप्ता उर्फ सनी कुमार परसा थाना के शंकरडीह परसा निवासी हैं. दोनों सारण जिला के कुख्यात अपराधी हैं, जो पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. वर्तमान में इनकी गिरफ्तारी से परसा में प्रखंड कार्यालय के पास स्थित आनंदी पेट्रोल पंप लूट की योजना का खुलासा हुआ है. अपराधियों ने पूछताछ के दौरान दरियापुर में खाद व्यवसायी के यहां लूटपाट में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की और उसमें शामिल अपने अन्य साथियों के नाम भी बताये. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी सारण हर किशोर राय ने बताया कि रवि गिरि के पास से एक देशी कट्टा और एक गोली बरामद हुआ है, जबकि सनी गुप्ता के पास से भी एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद हुई. दोनों अपराधी सड़क लूट एवं चोरी जैसे कई अपराधों में शामिल थे. दोनों पूर्व के कांड में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं. रवि गिरि पर अब तक ज्ञात सात आपराधिक मामलों का पता चला है. वहीं सनी गुप्ता पर जिला में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी टीम में थाना अध्यक्ष परसा प्रशांत कुमार, सअनि उमाकांत यादव, पुअनि अखिलेश्वर राम सहित बीएमपी 10 के हवलदार मदन राम, सिपाही शिवकुमार, सिपाही चंदन प्रियदर्शी, सिपाही प्रवीण कुमार, सिपाही मुकेश कुमार आदि शामिल थे.