पटना. पटना कुटुंब अदालत के प्रिंसिपल जज हरीश चंद्र श्रीवास्तव का यहां एम्स में कोविड-19 के इलाज के दौरान निधन हो गया। बिहार न्यायिक सेवा संघ (बीजेएसए) के सचिव ने यह जानकारी दी। श्रीवास्तव 58 वर्ष के थे। बीजेएसए के सचिव अजीत कुमार सिंह ने वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी की मौत पर शोक प्रकट करते हुए कहा, ‘‘यह स्वीकार कर पाना पीड़ादायी है कि हमने बृहस्पतिवार शाम को पटना एम्स में कोविड-19 के कारण अपने एक वरिष्ठ सदस्य को खो दिया। यह राज्य की न्यायपालिका के लिए क्षति है।” उन्होंने कहा, ‘‘पहले संक्रमित पाये गये अनेक न्यायिक अधिकारी स्वस्थ हो चुके हैं, लेकिन श्रीवास्तव की इससे मृत्यु हो गयी।” श्रीवास्तव को बुधवार को सांस लेने में शिकायत के बाद एम्स, पटना में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उनके कोविड-19 से ग्रस्त होने की पुष्टि हुई थी। पटना उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के कोटवा नारायणपुर के रहने वाले थे। उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से 16 दिसंबर, 1995 को बिहार न्यायिक सेवा में काम शुरू किया था।