गोपालगंज. बिहार में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में बाढ़ के पानी में डूबे दो सहोदर भाई के शव शुक्रवार को बरामद कर लिये गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चिउटाहा गांव निवासी रामेश्वर प्रसाद के दोनों पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद (35) और दिनेश प्रसाद (25) तीन दिन पूर्व राशन लेने के लिए बाजार जा रहे थे तभी दोनों बाढ़ के पानी में डूब गये। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम तीन दिनों से शवों की तलाश कर रही थी। दोनो भाई के शव आज बरामद कर लिये गये हैं।