गोपालगंज. बिहार में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने गुरूवार को भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप लेकर जा रहे हैं। इसी आधार पर बलथरी चेक पोस्ट के निकट तीन कार से 1300 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी। इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। मौके से एक बोलेरो भी जब्त की गयी है।