पटना. बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व जारी राजनीतिक जोड़-तोड़ के बीच गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका प्रसाद राय समेत राजद के तीन विधायक सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में शामिल हो गए. जदयू के वरिष्ठ नेता एवं ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव एवं संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार की मौजूदगी में यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में परसा से विधायक चंद्रिका प्रसाद राय, केवटी से विधायक फराज फातमी तथा पालीगंज के विधायक जयवर्द्धन यादव उर्फ बच्चा यादव ने पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इसके बाद इन नेताओं को बारी-बारी से जदयू की सदस्यता ग्रहण कराई गई. ऊर्जा मंत्री श्री यादव ने शामिल हुए नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि इनके आने से दल और मजबूत हुआ है। मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के जनहित में किए गए कार्यों से प्रभावित होकर ये नेता जदयू में शामिल हुए हैं. राजद अध्यक्ष के समधी श्री राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद यादव के पुत्र हैं वहीं जयवर्द्धन यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री रामलखन सिंह यादव के पौत्र हैं। जबकि केवटी के विधायक फराज फातमी पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी के पुत्र हैं। श्री फातमी को पिछले लोकसभा चुनाव में राजद ने उम्मीदवार नहीं बनाया था, जिससे नाराज होकर वे जदयू में शामिल हो गए थे. उल्लेखनीय है कि 17 अगस्त 2020 को पातेपुर से विधायक प्रेम चौधरी, गायघाट से विधायक महेश्वर यादव और सासाराम से विद्यायक अशोक कुमार राजद छोड़कर जदयू में शामिल हो गए थे। इससे पूर्व राजद के पांच विधान पार्षद जदयू में शामिल हुए थे। इन विधान परिषद सदस्यों में रणविजय सिंह, दिलीप कुमार राय, राधाचरण साह, कमरे आलम और संजय प्रसाद हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *