पटना. बिहार के उद्योग मंत्री और जनता दल यू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पिछले कुछ दिनों से श्री रजक के पार्टी छोड़ने की चर्चा थी. इससे पहले ही जदयू नेतृत्व ने यह कार्रवाई कर दी. जेदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. पूरी कार्रवाई राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति के बाद हुई. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्याम रजक को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है. बर्खास्तगी की सिफारिश राज्यपाल से की गयी है. श्याम रजक के राजद में शामिल होने के कयास लगाये जा रहे हैं. हालांकि अभी तक उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा है. श्याम रजक का नाराज होकर राजद में शामिल होने की बात को बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जदयू के लिए झटका माना जा रहा है. श्याम रजक पटना के फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.