छपरा से कमल सेंगर
गिरफ्तार तस्करों का पूर्व से ही रहा है आपराधिक इतिहास
सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के मंझेपुर नहर रोड से पुलिस ने दो बाइक सवार को 141 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान थाना क्षेत्र के पचरौर पट्टी निवासी हीरा राम के रूप में हुई. उस पर 51 हजार रुपये का इनाम घोषित था. दूसरे अपराधी की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के धिरंजन के रूप में हुई. हीरा के बारे बताते हुए एसपी हरकिशोर राय ने कहा कि उसका काफी आपराधिक इतिहास रहा है. फरवरी माह में इसने अपने साथियों के साथ मिलकर नगरा थाना क्षेत्र में एक पूर्व फौजी की हत्या लूटपाट का विरोध करने पर कर दी थी. इस घटना से दो दिन पहले नगरा थाना क्षेत्र में संचालित एक सीएसपी को भी निशाना बनाया था. अमनौर थाना क्षेत्र में बाइक लूट की घटना के साथ दर्जन भर से ज्यादा मामलों में वांछित हीरा को वर्ष 2018 में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
हीरा राम बेल पर जेल से बाहर आने के बाद दुबारा अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया था. धिरंजन भी कई मामलों में वांछित था और पूर्व के एक मामले में जेल जा चुका है. शुक्रवार की रात सूचना मिलने पर तरैया पुलिस ने इन दोनों अपराधियों को बाइक पर गांजा की बड़ी खेप ले जाने के क्रम में गिरफ्तार किया. जब सारण एसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, इसी दाैरान हीरा राम ने नाैटंकी शुरू कर दी. वह ख्रुद को बेगुनाह बताने लगा. दोनों गांजा तस्कराें पर भादंवि की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पानापुर के थानाध्यक्ष केडी यादव व पुलिसकर्मी शामिल थे.
[…] यह भी पढ़ें : तरैया में 141 किलो गांजा के साथ दो धराये […]
[…] यह भी पढ़ें : तरैया में 141 किलो गांजा के साथ दो धराये […]