भारत जल्द होगा विश्व में दूसरे स्थान पर, 3,542,733 लाख के पार
नयी दिल्ली
कोरोना (Corona virus) के आंकड़ों में दुनिया भर में भारत (India) तीसरे स्थान पर पहुंच गया है, लेकिन यहां जिस रफ्तार से कोरोना के नए केस आ रहे हैं उससे लग रहा है कि जल्द ही ब्राजील को पीछे छोड़ते हुए दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगा. हालांकि भारत मौत के आंकड़ों में ब्राजील से है. कोरोना का कोहराम दुनियाभर में है, लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जहां तबाही ज्यादा हुई है. मौजूदा समय मे दुनियाभर में अमेरिका कोरोना के आंकड़ों में सबसे ऊपर पायदान पर है. अमेरिका में 57.6 लाख कोरोना के मामले हैं, जबकि 1 लाख 76 हजार 820 लोगों की मौत हुई है. दूसरे स्थान पर ब्राजील है. यहां पर अभी तक 3,846,153 हजार कोरोना के केस हैं. मौत का आंकड़ा 114,744 है. तीसरे स्थान पर भारत है. भारत में कोरोना के केस 35.50 लाख के पार हैं और 58 ,317 लोगों की मौत हुई है.