नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर स्मरण और नमन करते हुए कहा कि उनके विचार तथा आदर्शों ने राष्ट्र के लाखों लोगों को संबल दिया है. डाॅ. मुखर्जी की सोमवार को 119वीं जंयती है. श्री शाह ने कहा कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर केंद्रित जनसंघ और आज की भारतीय जनता पार्टी उनकी ही दूरदर्शिता का परिणाम है. श्री शाह ने डा. मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ट्वीट में लिखा, “ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के रूप में देश को एक ऐसा दूरदर्शी नेता मिला, जिसने भारत की समस्याओं के मूल कारणों और स्थायी समाधान पर जोर दिया तथा उनके लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया. सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर केन्द्रित जनसंघ और आज की भाजपा डॉ. मुखर्जी की ही दूरदर्शिता का परिणाम है.”