लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार के ट्राला से टकराने से तीन लोगों की मृत्यु हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने रविवार को बताया कि जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के पुणेरी ग्राम निवासी पांच व्यक्ति गोरखपुर से बीती रात अपने घर आ रहे थे कि बस्ती शहर के पटेल चौक पर कार ट्राला में जा घुसी. हादसे में कार सवार राममिलन पांडेय (65), सभापति पांडेय (62) और राजमणि पांडेय (65) की मौत हो गयी, जबकि लालचंद्र (48) तथा आदित्य पांडेय (45) गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.