भारत-चीन सीमा पर हुए संघर्ष में शहीद हुए बिहार के प्रत्येक जवान के एक स्वजन को सरकारी नौकरी देने के प्रस्ताव को बिहार सरकार की तरफ से मंजूरी मिल गई है। बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद इसका एलान किया था।
बता दें कि पूर्वी लद्दाख में 15-16 जून की रात गलवां घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए थे। इन बीस शहीदों में से 16 बिहार रेजिमेंट के एक कमांडिंग ऑफिसर भी थे। इस हत्या के विरोध में देश भर में लोगों ने चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।