लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 15 आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. प्रदेश में लगातार बिगड़ रही विधि-व्यवस्था तथा विपक्ष द्वारा जंगलराज कह कर निशाना साधने से योगी सरकार की किरकिरी हो रही थी. कानपुर में पिछले डेढ़ माह से भी कम समय में बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड, बिकरू कांड और लैब तकनीशियन संजीत यादव के अपहरण और हत्या ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये थे. इसको देखते हुए राज्य सरकार ने कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी को वहां से हटा कर उन्हें झांसी की जिम्मेदारी दी है. अब सरकार ने कानपुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक स्तर के अधिकारी को बैठाया है, जो एसएसपी की भूमिका में होंगे. यहां डॉ प्रीतिंदर सिंह की तैनाती की गयी है, जो इससे पहले तक अलीगढ़ में तैनात थे. अयोध्या में भी डीआइजी स्तर के अधिकारी को तैनात किया गया है. चित्रकूट के पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रदीप कुमार को अयोध्या भेजा गया है. केसत्य नारायण को चित्रकूट रेंज का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. अमेठी पुलिस अधीक्षक को लखनऊ में पुलिस उपायुक्त पद पर तैनात किया गया है. जालौन में यशवीर सिंह, अमेठी में दिनेश सिंह की तैनाती की गयी है.

By RK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *