पटना
बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले राज्य सरकार ने पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल करते हुए नौ जिले के पुलिस अधीक्षक समेत भारतीय पुलिस सेवा के 17 अधिकारियों का तबादला कर दिया. गृह विभाग की ओर से सोमवार की देर शाम जारी अधिसूचना के अनुसार आरएस भट्टी बीएमपी पुलिस महानिदेशक, आर मलार विझी अपर पुलिस महानिदेशक ट्रेनिंग पटना और एमआर नायक रेल पुलिस महानिरीक्षक पटना बनाये गये हैं. वहीं सारण, वैशाली, जहानाबाद, औरंगाबाद, जमुई, भोजपुर, खगड़िया, बगहा और अररिया जिले के पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है. मीनू कुमार को जहानाबाद, धूरत सायली को सारण, सुधीर कुमार पोरिका को औरंगाबाद, प्रमोद मंडल को जमुई, हरि किशोर राय को भोजपुर, मनीष को वैशाली, हृदयकांत को अररिया, अमितेश कुमार को खगड़िया, किरण कुमार गोरख को बगहा का एसपी बनाया गया है. उधर, दीपक वर्णवाल को एसपी स्पेशल ब्रांच पटना, इनामुल हक मेगनु को राजगीर पुलिस अकादमी का सहायक निदेशक, राजीव रंजन 2 को एसपी एसटीएफ पटना, सुशील कुमार को बीएमपी बोधगया का कमांडेंट, गौरव मंगला को एसपी सीआईडी पटना बनाया गया है.