रांची. झारखंड में अब तक 179 पुलिसकर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश में अबतक संक्रमित 179 पुलिसकर्मियों में से एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रैंक के अधिकारी हैं. साथ ही पुलिस निरीक्षक स्तर के सात पदाधिकारी, पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के 18 पदाधिकारी, सहायक अवर निरीक्षक के स्तर के 29 पदाधिकारी, आशु सहायक अवर निरीक्षक स्तर के एक पदाधिकारी, 20 हवलदार, 82 आरक्षी/चालक, छह चतुर्थवर्गीय कर्मचारी एवं आठ गृहरक्षक समेत कुल 172 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं. वहीं अन्य सात पुलिसकर्मी स्वस्थ हो चुके हैं.
[…] यह भी पढ़ें : http://khabar17.com/179-policemen-corona-positive-so-far-in-jharkhand/ […]
[…] यह भी पढ़ें : http://khabar17.com/179-policemen-corona-positive-so-far-in-jharkhand/ […]