देश की कोयला राजधानी धनबाद से एक बुरी खबर आ रही है. मंगलवार को अलग-अलग मीडिया हाउस के लगभग दो दर्जन कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जांच रिपोर्ट पीएमसीएच ने आज शाम जारी की, तो पत्रकारों में हड़कंप मच गया. दो मीडिया पर्सन के संक्रमित पाए जाने के बाद पिछले दिनों 93 अन्य का कोरोना टेस्ट कराया गया था. इनकी रिपोर्ट आज आयी. पिछले दो मामलों को मिला दें, तो धनबाद में अब 26 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. नया मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने संक्रमितों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों और मीडियाकर्मियों की जांच कराने का फैसला किया। संक्रमित पत्रकारों को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जो मीडिया पर्सन जिस संस्थान के हैं, वहां सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा.