रांची. झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान 275 कोविड पॉजिटिव मिलने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5385 हो गयी है, वहीं धनबाद में इलाजरत दो संक्रमित की मौत से प्रदेश में संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 50 के करीब पहुंच गया है. प्रदेश सरकार की ओर से शनिवार को जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार, राजधानी रांची के रिम्स समेत राज्य के विभिन्न जिलों में मौजूद सरकारी एवं निजी जांच केंद्रों पर 3793 स्वाब सैंपल की जांच में 275 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.