गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले में कुचायकोट थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को 30 कार्टन विदेशी शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप लेकर जा रहे हैं. इसी आधार पर बलथरी चेकपोस्ट के निकट एक स्काॅर्पियो को रोककर तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान स्काॅर्पियो से हरियाणा निर्मित 30 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी.
यह भी पढ़ें : तरैया में 141 किलो गांजा के साथ दो धराये