हाजीपुर. बिहार के वैशाली जिले के वैशाली थाना क्षेत्र में डकैतों ने एक किसान के मकान से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति की डकैती कर ली.
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की देर रात 10-12 की संख्या में डकैतों ने पौनीहसनपुर गांव निवासी किसान सूर्यदेव तिवारी के मकान पर धावा बोला. इसके बाद डकैतों ने परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया तथा नकद और जेवरात समेत करीब 30 लाख की संपत्ति लूटकर लेकर फरार हो गये.
