रांची. झारखंड में कोरोना वायरस के 377 नये मामले सामने आये है. राज्य में अब #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,627 हो गयी है. शनिवार की सुबह 10 बजे जारी विज्ञप्ति में राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 24 जुलाई तक राज्य में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 4,197 हो चुकी थी. अब तक 3,354 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं और 76 लोगों की वायरस से मौत हुई है.
यह भी पढ़ें : http://khabar17.com/179-policemen-corona-positive-so-far-in-jharkhand/