पटना
बिहार में शुक्रवार को 3,000 से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त हो गए, जिसके बाद राज्य में स्वस्थ होने की दर रिकॉर्ड 78.05 फीसदी हो गई. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि शुक्रवार को ही 14 और लोगों की मौत हो गई और राज्य में संक्रमण के 2,461 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.17 लाख हो गई. शुक्रवार को 3,678 कोरोना वायरस मरीज ठीक हो गए है, जिसके साथ ही स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 91,841 हो गई. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि राज्य में स्वस्थ होने की दर देश के औसत स्वस्थ होने की दर 74.30 फीसदी से करीब चार फीसदी से ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में कुल 2,461 मामले सामने आए हैं. इनमें से पटना में संक्रमण के 308 मामले सामने आए हैं. इसके बाद मुजफ्फरनगर में 161, पूर्वी चंपारण में 139, मधुबनी में 134, अररिया में 116, कटिहार और सारण में 103-103 मामले सामने आए हैं. राज्य में 25,241 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा हैं और 588 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है.