भभुआ. कैमूर जिले की चैनपुर थाना पुलिस ने बिहार तथा उत्तर प्रदेश में बाइक चोरी एवं लूटकांड में शामिल गृहरक्षा वाहिनी (होमगार्ड) जवान समेत आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरक्षी अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने शनिवार को बताया कि बिहार तथा उत्तर प्रदेश में बाइक चोरी एवं लूट कांडों के मामले में एक होमगार्ड जवान सहित आठ लुटेराें को गिरफ्तार किया गया. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने चोरी की आठ बाइक, चार मोबाइल फोन, सात मास्टर की, पेचकस और तीन चाकू बरामद किये हैं.