डेहरी ऑन सोन. रोहतास जिले के दरिहट थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल और ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये. पुलिस ने शनिवार को बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग शुक्रवार की रात जा रहे थे, तभी डेहरी-बिक्रमगंज मार्ग पर बलभद्रपुर गांव के खादी भंडार के निकट मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गयी. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन लोग घायल हो गये. घायलों को डेहरी अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सासराम सदर अस्पताल भेज दिया गया. सासाराम सदर अस्पताल पहुंचते ही एक युवक की मौत हो गयी.