रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के कर्मियों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आयी है. आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की कोरोना वायरस संक्रमण जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. दोनों के नमूने आज मुख्यमंत्री आवास पर चिकित्सकों के दल ने एकत्रित किया था. मुख्यमंत्री के साथ आज जिन अन्य प्रमुख लोगों के नमूने जांच के लिए लिये गये थे, उनमें मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक पिंटू, वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव, विमल घोष, सरला मुर्मू, अखिलेश कुमार, पंकज मिश्रा, अशोक कुमार सिन्हा, उदय शंकर, जय प्रसाद, श्याम किशोर एवं संजीव कुमार शामिल थे और उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है. मुख्यमंत्री हाल ही में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और विधायक मथुरा महतो के संपर्क में आये थे. उन दोनों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री खुद एहतियातन दो दिन पूर्व गृह पृथकवास में चले गये थे.

यह भी पढ़ें : झारखंड में कोरोना संक्रमण के 156 नये मामले

By RK

One thought on “झारखंड के सीएम और उनकी पत्नी की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *