कोलकाता. पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के हेमताबाद रिजर्व सीट से भाजपा विधायक देबेंद्र नाथ रॉय का शव सोमवार की सुबह बिंडाल गांव स्थित उनके आवास पर लटका पाया गया. रायगंज के एसपी सुमित कुमार के अनुसार, स्थानीय निवासियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव उनके आवास पर मिला था. आगे की जांच जारी है. इस बीच पश्चिम बंगाल भाजपा ने दावा किया है कि देबेंद्र नाथ रॉय को मार कर लटका दिया गया. देबेंद्र नाथ रॉय 2019 में भाजपा में शामिल हुए थे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी नेता की संदिग्ध मौत को राज्य में कानून-व्यवस्था की नाकामी बताया है. नड्डा ने ट्वीट कर लिखा, “पश्चिम बंगाल के हेमताबाद से बीजेपी के विधायक देबेंद्र नाथ रॉय की संदिग्ध नृशंस हत्या बेहद चौंकाने वाली और निंदनीय है. ये बताता है कि ममता सरकार में किस तरह गुंडाराज है और कानून-व्यवस्था नाकाम है.”

उधर, पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयगर्गीय ने भी ममता सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “लोकतंत्र को कैसे कुचला जाता है पश्चिम बंगाल की ममता सरकार इसका जीवंत उदाहरण है. राजनीतिक मतभेदों को हिंसक तरीके से दबाया जा रहा है. लेकिन, लोकतंत्र का ये मखौल ज्यादा दिन का नहीं है! आखिर ममता राज का फैसला तो जनता ही करेगी.”

By RK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *