डाल्टनगंज. पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि चोटहांसा गांव निवासी रामकेश चौधरी के 24 वर्षीय पुत्र सूर्यदेव चौधरी का बुधवार को अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था. इसके बाद वह रबदा गांव स्थित अपने मायके चली गई थी. पत्नी को मनाने के लिए सूर्यदेव अपनी ससुराल पहुंचा. रात में वह घायल अवस्था में घर लौटा. परिजन ने उसे पलामू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को आज पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.