पटना. पूर्व-मध्य रेलवे के पटना-गया रेलखंड पर पोठही-नदवा स्टेशन के निकट शनिवार की सुबह ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. पटना के बोरिंग कैनाल रोड निवासी सुमित कुमार (36) अपनी पत्नी निलिका बिहारी (32) और चार वर्षीय पुत्र प्रणीत के साथ कार से धरहरा गांव स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे. धरहरा गांव के निकट रेल पटरी पार करने के दौरान रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस से कार टकरा गयी. इस घटना में कार में सवार तीनों लोगों की मौत हो गयी. रेल सूत्राें ने बताया कि पोठही स्टेशन के पास धरहरा गांव स्थित बिना रेल क्राॅसिंग के ही ट्रैक पार करने के दौरान कार का पिछला पहिया रेल पटरी में फंस गया था. उसी समय पटना से गया की ओर तेज गति से आ रही स्पेशल जनशताब्दी एक्सप्रेस कार से टकरा गयी. जनशताब्दी के चालक ने काफी तत्परता से ट्रेन को कंट्रोल कर बेपटरी होने से बचाया. रेलवे सूत्रों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त स्पेशल जनशताब्दी एक्सप्रेस के इंजन की जांच गोमो में की जायेगी. इंजन भेजा गया है. रेल सूत्रों ने बताया कि टक्कर लगने से इंजन में तकनीकी गड़बड़ी आयी है. दुर्घटना के चलते स्पेशल जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार की सुबह तीन घंटे लेट से 11 बजे गया जंक्शन पहुंची थी. याद रहे कि यह ट्रेन फिलहाल पटना-गया के बीच ही संचालित की जा रही है. झारखंड सरकार की मांग के बाद रांची के लिए आंशिक रूप से स्पेशल जनशताब्दी का परिचालन रद्द कर दिया गया है.

By RK

2 thoughts on “पटना में ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के तीन की मौत”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *