छपरा. बिहार के सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के जीएस बंगरा गांव में नहर से शनिवार को एक महिला व दो बच्चों के शव बरामद किये गये. पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीया एक महिला और दो बच्चों का शव बरामद किया गया है. एक बच्चे की उम्र करीब आठ साल, जबकि दूसरे की उम्र करीब चार साल है. पुलिस ने बताया कि महिला एवं चार वर्षीय बालक की गला रेत कर तथा आठ वर्षीय बालक की गला दबा कर हत्या कर की गयी है. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को नहर से निकलवाया और पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने बताया कि तीनों की हत्या रंजिशन कर शव को नहर में फेंक दिया गया है. तीनों शवों में किसी की पहचान नहीं हो सकी हो सकी है.