रांची. बोकारो जेनरल अस्पताल के तीन चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. सदर अस्पताल में शुक्रवार को सभी चिकित्सकों की जांच हुई थी. सिविल सर्जन डॉ एके पाठक ने बताया कि अस्पताल के तीन चिकित्सक ट्रूनेट टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन चिकित्सकों के पॉजिटिव होने की संभावना प्रबल है, लेकिन पुष्टि केवल दोबारा आरटी-पीसीआर रिपोर्ट आने के बाद ही कर सकते हैं. चिकित्सकों को घर में ही आइसोलेशन में रखा गया है. बोकारो के उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने भी कहा कि डॉक्टरों के पॉजिटिव होने की संभावना प्रबल है, लेकिन इसकी पुष्टि केवल आरटी-पीसीआर रिपोर्ट आने के बाद ही कर सकते हैं.