गुवाहाटी. असम में बाढ़ की स्थिति में मामूली सुधार हुआ है, लेकिन राज्य में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 79 हो गयी है. शनिवार की शाम तीन लोगों की मौत बाद राज्य में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 79 हो गयी है. इस वर्ष अब तक हुए भूस्खलन में 27 लोगों की मौत हो चुकी है. याद रहे कि नॉर्थ-ईस्ट के इस राज्य के 33 जिलों में से 28 ब्रह्मपुत्र नदी की बाढ़ की विभीषिका झोल रहे हैं. लगातार हो रही बारिश ने यहां की स्थिति और बिगाड़ दी है.
